Truecaller यूज़ करने वाले iPhone यूज़र्स के लिए एक झटका देने वाली खबर आई है। कॉलर ID और स्पैम कॉल ब्लॉक करने वाले इस मशहूर ऐप ने ऐलान किया है कि वह iPhone पर Call Recording फीचर 30 सितंबर से बंद करने जा रहा है।
Truecaller की iOS टीम के हेड, नकुल काबरा ने TechCrunch से बातचीत में बताया कि कंपनी अब कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पर ध्यान नहीं देना चाहती और इसकी जगह Live Caller ID और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग जैसी सुविधाओं पर फोकस करेगी।
कब शुरू हुआ था यह फीचर?
Truecaller ने जून 2023 में iPhone यूज़र्स के लिए ये फीचर लॉन्च किया था, जो शुरुआत में सिर्फ पेड यूज़र्स के लिए था। बाद में इसे Android पर भी लाया गया। लेकिन Apple की पॉलिसी के कारण, कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए Truecaller को एक अलग रिकॉर्डिंग लाइन यूज़ करनी पड़ी, जो कॉल में मर्ज होती थी।
इस तकनीक से ना सिर्फ प्रोसेस जटिल हुआ, बल्कि कंपनी का खर्च भी काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से अब इसे बंद किया जा रहा है।
यूज़र्स को मिला नोटिफिकेशन
iPhone यूज़र्स को एक पॉपअप नोटिफिकेशन मिला है जिसमें लिखा है:
“We are discontinuing the Call Recording feature on Truecaller for iPhone.”
साथ ही यूज़र्स से कहा गया है कि जो लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं, वे 30 सितंबर से पहले अपनी रिकॉर्डिंग्स को डाउनलोड कर लें, वरना ये परमानेंटली डिलीट कर दी जाएंगी।
रिकॉर्डिंग कैसे सेव करें?
अगर आप अपनी कॉल रिकॉर्डिंग बचाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- Truecaller ऐप खोलें और ‘Record’ टैब में जाएं
- Settings आइकन पर टैप करें
- ‘Storage Preference’ में जाकर iCloud Storage को सेलेक्ट करें

अगर ये ऑप्शन डिसेबल है, तो इसे ऐसे ऑन करें:
Settings > आपका नाम > iCloud > Saved to iCloud > Truecaller को ऑन करें
अगर आप किसी खास रिकॉर्डिंग को डाउनलोड करना चाहते हैं:
- ‘Record’ टैब में जाएं
- उस रिकॉर्डिंग पर बाएं स्वाइप करें
- Share या Export बटन पर टैप करें
- फिर उसे iPhone में सेव कर लें
क्यों लिया गया ये फैसला?
Truecaller का ये कदम ऐसे वक्त पर आया है जब Apple ने खुद का Native Call Recording फीचर लॉन्च कर दिया है। ऐसे में कंपनी का फोकस अब नए और बेहतर फीचर्स पर होगा।
हमारी सलाह
अगर आप iPhone में Truecaller की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग करते थे, तो 30 सितंबर से पहले अपनी सभी ज़रूरी रिकॉर्डिंग्स को डाउनलोड कर लेना न भूलें। और अब समय आ गया है कि Apple के खुद के फीचर्स को एक्सप्लोर किया जाए!
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न न्यूज़ सोर्स और Truecaller के आधिकारिक बयानों पर आधारित है। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित ऐप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी की पुष्टि करें। लेखक या वेबसाइट किसी प्रकार की जिम्मेदारी का दावा नहीं करती।