बजाज ऑटो ने भारतीय बाइक मार्केट में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपनी टॉप-सेलिंग टूरिंग मोटरसाइकिल्स Dominar 400 और Dominar 250 के 2025 वर्जन लॉन्च कर दिए हैं ये अपडेटेड मॉडल कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ आ रहे हैं, जो लॉन्ग-ड्राइव को और भी मजेदार बनाएंगे।
प्राइसिंग और फीचर्स
नए Dominar सीरीज की एक्स-शोरूम कीमतें काफी आकर्षक हैं Dominar 400 का प्राइस ₹2,38,682 जबकि Dominar 250 ₹1,91,654 में उपलब्ध होगी

Source : www.bajajauto.com
इनमें सबसे खास एडिशन है 4 राइडिंग मोड्स – Road, Rain, Sport और Off-Road ये फीचर बाइक को अलग-अलग जमीन और मौसम में बेहतर कंट्रोल देते हैं
टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स
Dominar 400 में पहली बार Ride-by-Wire सिस्टम दिया गया है साथ ही बाइक में नया LCD डैशबोर्ड, GPS माउंट वाला कैरियर और स्पेशल स्विचगियर भी मिल रहा है इन सभी अपग्रेड्स की वजह से पिछले मॉडल की तुलना में कीमत में ₹6,026 का इजाफा हुआ है

Source : www.bajajauto.com
इंजन और परफॉर्मेंस
पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है Dominar 400 में वही भरोसेमंद 373.5cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अब OBD-2B एमिशन स्टैंडर्ड्स साथ आता है यह इंजन 40 PS पावर और 35 Nm टॉर्क पैदा करता है कलर ऑप्शंस में Canyon Red शेड वापस लाया गया है