Kumkum Bhagya : भारतीय टेलीविजन का आइकॉनिक डेली सोप ‘कुमकुम भाग्य’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। ज़ी टीवी पर 2014 में शुरू हुआ ये शो एक से बढ़कर एक कहानियों, किरदारों और भावनाओं से भरपूर रहा। लेकिन अब, 11 सालों के शानदार सफर और 3000 से ज्यादा एपिसोड के बाद, ‘कुमकुम भाग्य’ का 7 सितंबर 2025 को आखिरी एपिसोड ऑन एयर होगा।
क्यों बंद हो रहा है कुमकुम भाग्य?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से शो की टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। इसके चलते चैनल और मेकर्स के बीच इस पर चर्चा हुई, जिसमें दो ऑप्शन रखे गए – या तो शो का टाइम स्लॉट बदल दिया जाए या इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाए।
Abhi Pragya pic.twitter.com/5loeZqTM11 https://t.co/Z9uWjrcOJS
— 🪻 (@allahwaarriyan) July 13, 2025
सूत्रों के मुताबिक, प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो को प्राइम टाइम स्लॉट से हटाने से बेहतर, इसे खत्म करना समझा। और इसी के साथ तय हुआ कि अब शो को बंद कर दिया जाएगा।
कौन लेगा ‘कुमकुम भाग्य’ की जगह?
अब इस टाइम स्लॉट में नए शो ‘गंगा माई की बेटियां’ की एंट्री होगी, जिसे रवि दुबे और सरगुन मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस शो में अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और शुभांगी लाटकर जैसे जाने-पहचाने चेहरे नजर आएंगे।
ये पहला मौका होगा जब रवि-सरगुन की जोड़ी ज़ी टीवी के लिए शो लेकर आ रही है – ऐसे में नए शो से भी काफी उम्मीदें हैं।
शब्बीर-सृति से लेकर नामिक-प्रणाली तक, शो ने दी कई यादें
‘कुमकुम भाग्य’ की शुरुआत शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा के दमदार किरदार अभी और प्रज्ञा से हुई थी। इनकी जोड़ी ने दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
bring our yapper shiv back !! 😭😔🫵🏼#KumkumBhagya #Prashiv
— ʟʏᴀ | 🌙 (@lyazrant) August 3, 2025
pic.twitter.com/OANk3aS9OR
वक्त के साथ शो की कहानी चौथी पीढ़ी तक पहुंच गई, जिसमें अब नामिक पॉल और प्रणाली राठौड़ मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं। हर जनरेशन के साथ जुड़ाव बनाने वाले इस शो ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी।
TV का एक युग हो रहा खत्म…
‘कुमकुम भाग्य’ का अंत होना सिर्फ एक शो का ऑफ-एयर होना नहीं, बल्कि इंडियन टेलीविजन के एक युग का अंत है। ये उन चंद शो में से एक था जिसने इतने लंबे समय तक दर्शकों का दिल जीतकर अपनी जगह बनाए रखी।
गौर करने वाली बात ये भी है कि कुछ समय पहले ही इसके स्पिन-ऑफ शो ‘कुंडली भाग्य’ को भी बंद कर दिया गया था, जिससे फैंस पहले ही निराश थे। अब ‘कुमकुम भाग्य’ के फैंस इसके ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।