इतने करोड़ में बन रही फिल्म ‘Ramayana’ फिल्म से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है

On: July 15, 2025 9:21 PM
Follow Us:
इतने करोड़ में बन रही फिल्म 'Ramayana' फिल्म से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है
---Advertisement---

भारतीय सिनेमा में तकनीक और भव्यता का नया उदाहरण बनने जा रही फिल्म ‘Ramayana’ इन दिनों लगातार चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और इसका निर्माण किया जा रहा है नमित मल्होत्रा और यश के प्रोडक्शन हाउस के जरिए। अब फिल्म से जुड़ी एक ऐसी जानकारी आई है, जिसने सबका ध्यान खींचा है।

बजट ने बनाया रिकॉर्ड

पहले कहा जा रहा था कि Ramayana फिल्म का कुल बजट करीब 1600 करोड़ रुपये है। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की कुल लागत 4000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। इसका मतलब है कि Ramayana अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बन सकती है। फिल्म को इंटरनेशनल क्वालिटी के अनुसार तैयार किया जा रहा है, जिसमें बड़े स्तर पर VFX और तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।

फिल्म में पहली बार होगा AI डबिंग का प्रयोग

Ramayana फिल्म को लेकर जो सबसे अनोखी बात सामने आई है, वह है इसका AI डबिंग तकनीक से जुड़ना। इसका मतलब ये है कि फिल्म को दर्शक अपनी स्थानीय भाषा में देख पाएंगे, वो भी बिना अलग डबिंग कलाकारों के। इस तरह की तकनीक भारतीय फिल्मों में पहली बार देखने को मिलेगी।

VFX और इंटरनेशनल टीम का सहयोग

Ramayana फिल्म को बनाने के लिए ऑस्कर विनिंग VFX स्टूडियो DNEG का सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ Monster Mind Creations भी फिल्म के निर्माण में शामिल है। इस फिल्म में तकनीकी पहलुओं पर बहुत गहराई से काम हो रहा है ताकि दर्शकों को एक अलग अनुभव मिल सके।

फिल्म की रिलीज डेट

Ramayana फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में बनी रहने वाली है।

कौन होंगे मुख्य किरदारों में?

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी को सीता की भूमिका में देखा जाएगा। यश फिल्म में रावण की भूमिका में हैं। इसके अलावा रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे।

क्या है फिल्म की खासियत?

  • ₹4000 करोड़ का बजट
  • पहली बार AI डबिंग तकनीक
  • इंटरनेशनल लेवल पर VFX
  • दो भागों में रिलीज
  • मजबूत स्टारकास्ट

Jagdish Anjana

मेरा नाम जगदीश चौधरी है और मैं पिछले 3 सालों से न्यूज़ कैटिगरी में ब्लॉग लिख रहा हूं। मुझे सच और सरल भाषा में जानकारी शेयर करना पसंद है। मेरा मकसद है लोगों तक सही खबर को साफ और सीधे अंदाज़ में पहुँचाना।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment